फतेहाबाद (हप्र)
गलत काम करने से मना करने पर मां और मौसी ने 9 साल की बच्ची से न केवल मारपीट की बल्कि उसके शरीर को गर्म चिमटे से जख्मी कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची की मां और मौसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंजाब के समीपवर्ती गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि दो वर्ष से उसका पत्नी से मनमुटाव चल रहा है, जिसके चलते उसकी पत्नी फतेहाबाद में किराये के मकान में रह रही है। 11 तारीख को उसकी 9 साल की बेटी रोते हुए उसके पास गांव आई और बताया कि मां और मौसी उसे ऑटो में बैठाकर यहां गांव में छोड़ गई हैं। उसकी बेटी ने बताया कि कुछ दिन पहले घर पर एक व्यक्ति घर आया और उसकी मां व मौसी ने उसे उस आदमी से गलत काम करने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो उससे मारपीट की गई व घुटने पर गर्म चिमटा लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।