प्रदेश में शिक्षकों के 25 हजार से अधिक पद खाली : तंवर
चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ़ अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आम आदमी पार्टी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। न तो स्कूलों में शिक्षक हैं, न पीने का पानी, न बिजली और न ही शोचालय की व्यवस्था है। प्रदेश के सरकारी स्कूल बिना शिक्षकों के भगवान भरोसे चल रहे हैं। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में तंवर ने कहा कि प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 25,192 पद खाली हैं। नूंह 4,353 पदों के साथ सूची में शीर्ष पर है, इसके बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गृह जिला यमुनानगर में 1,744 पदों के साथ दूसरे और पलवल 1,635 तीसरे स्थान पर है। सिरसा में 1,535, फरीदाबाद में 1469, अंबाला में 1345, करनाल में 1302, गुरुग्राम में 1287, हिसार में 1146, फतेहाबाद में 1064, जींद में 971, कुरुक्षेत्र में 928, सोनीपत में 894, भिवानी में 855, कैथल में 826, झज्जर में 721, रेवाड़ी में 691, पानीपत में 656, महेंद्रगढ़ में 639, रोहतक में 506, पंचकूला में 475 और चरखी दादरी में 443 पद खाली हैं।
