सोनीपत, 27 जनवरी (हप्र)
करीब चार दिन बाद केजीपी-केएमपी के जीरो प्वाइंट तक नेशनल हाईवे 44 शुरू हो गया है। हालांकि यह अभी छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। भारी वाहन अभी पानीपत से ही डायवर्ट किए जा रहे हैं लेकिन हाईवे का रास्ता खुलने से जो गांव हाईवे के साथ सटे थे, उनको राहत मिली है। चार दिन से इन गांव का बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा था।
दरअसल, किसानों की गणतंत्र ट्रैक्टर परेड के चलते भारी संख्या में किसान यहां ट्रैक्टर लेकर आ पहुंचे थे। इससे कुंडली बाॅर्डर से लेकर बहालगढ़ मोड़ तक हाईवे 44 पूरी तरह जाम हो गया था। इससे 20 से अधिक गांव का हाईवे पर निकलना मुश्किल हो गया था। अब परेड के समाप्त होने के बाद लौटे किसानों के कारण केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट तक हाईवे लगभग खाली हो गया है। इससे नागरिकों को रास्ता मिल गया है। अभी केएमपी-केजीपी पर पहले जैसी चहल-पहल तो नहीं है, लेकिन आवाजाही शुरू हो गई है।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस ने फिर से एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत पुलिस ने एनएच-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली और गुरुग्राम जाने के लिए फिलहाल सोनीपत की जगह पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, सांपला से होते हुए आसौदा से केएमपी पर जाने को कहा है जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले हलके वाहन दिल्ली व गुरुग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए सोनीपत स्थित राई से केएमपी का प्रयोग करते हुए बादली, फरूखनगर व मानेसर के रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा बागपत, खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक लामपुर, सफियाबाद व दहेसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। यह बार्डर भी खोल दिए गए हैं।