रेवाड़ी, 18 अगस्त (हप्र)
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील यादव मूसेपुर ने बृहस्पतिवार को नगर के टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कै. अजय सिंह ने हमेशा स्वार्थ की राजनीति की है। 50 सालों तक कैप्टन परिवार ने शहर पर राज किया लेकिन क्षेत्र की दुर्दशा जग जाहिर है। सुनील यादव ने कहा कि कै. अजय व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास रिश्तेदार होने के नाते आपस में मिले हुए हैं।