रोहतक, 21 अप्रैल (हप्र)
टोल हटाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे वालों को 315 रुपये मासिक पास देने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
वीरेंद्र हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार 30 से 35 किलोमीटर परिधि में आने वाले लोगों को पास देने का फैसला कर चुकी है। ऐसे में इस परिधि को बढ़ाना तो दूर बल्कि 15 किलोमीटर घटाकर दुष्यंत चौटाला कारपोरेट मालिकों की भाषा बोल रहे हैं। वीरेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के ऐसे झांसों में न तो जनता आएगी और न ही संघर्ष समिति। टोल हटाओ संघर्ष समिति का एक ही लक्ष्य है, टोल फ्री इंडिया। वीरेंद्र सिंह हुड्डा के मुताबिक गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा राज में निजी वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाता। जब वहां नहीं है तो भारत के अन्य राज्यों में जनता से जबरदस्ती टोल क्यों वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि टोल हटाने के लिए जल्द ही आंदोलन की घोषणा की जाएगी।