मानसून सत्र : 61 विधायकों ने भेजी 655 सवालों की सूची
चंडीगढ़, 11 अगस्त (ट्रिन्यू) 25 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को यहां कहा कि सत्र के आरंभ से पहले...
चंडीगढ़, 11 अगस्त (ट्रिन्यू)
25 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को यहां कहा कि सत्र के आरंभ से पहले 24 अगस्त को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक होगी। इसमें विधायी कामकाज को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। 24 अगस्त को ही नियम समिति और सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन के लिए गठित कमेटी की भी बैठक होगी।
गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र के लिए 61 विधायकों की ओर से 396 तारांकित और 259 अतारांकित कुल मिलाकर 655 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 19 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 1 गैर सरकारी प्रस्ताव, 1 अल्प अवधि चर्चा के लिए प्रस्ताव और एक प्राइवेट सदस्य विधेयक की सूचना मिली है। प्राइवेट सदस्य विधेयक विधि परामर्श के लिए विधि एवं विधायी विभाग के पास भेजा गया है। 24 अगस्त को कार्य सलाहकार समिति की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे।

