अम्बाला शहर, 28 अगस्त (हप्र)
व्यापार मंडल अम्बाला ने मांग की है कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद करने संबंधी अपने फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले। इस संदर्भ में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीसी अम्बाला के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी भेजा।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नीरू वढेरा के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि दुकानदार लॉकडाउन के कारण पहले ही नुकसान में चल रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद करने से कोराना संक्रमण रूक सकता है, यह सोचना बेमानी है क्योंकि अब बसें व ऑटो फुल सवारियां भरकर चल रही हैं, अन्य काफी गतिविधियां भी प्रारंभ हो चुकी हैं। इसलिए फैसले को व्यापारी तथा आम जनता के हित में तुरंत वापस लिया जाए।
वीकेंड पर दुकानें खोलने पर कोई रोक नहीं : डीसी
अम्बाला शहर (हप्र) : जिले के शहरी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाजार शनिवार एवं रविवार के स्थान पर सोमवार व मंगलवार को बंद रहेंगे। उपायुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अब शनिवार और रविवार के स्थान पर सोमवार व मंगलवार को सभी शॉपिंग मॉल, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानों को छोड़कर, सभी बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोलने पर कोई रोक नहीं है।