सिरसा, 4 अप्रैल (निस)
जन-स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में लोगों को प्रयाप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के दावे के किए जाते है, परंतु गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद विभाग के ये दावे खोखले साबित हो जाते हैं। पेयजल के संकट को देखते हुए विभाग द्वारा अब कालांवाली में एक दिन छोड़कर पेयजल की सप्लाई दी जा रही है। शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 में कालांवाली में आयोजित रैली में जलघर को सप्लाई देने वाले मोघे के साइज को बढ़ाने की घोषणा की थी, परंतु घोषणा के चार वर्ष बाद भी उक्त मोघे के साइज को बड़ा नहीं किया गया। इसके चलते शहर में गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत महसूस की जाती है।
इस संबंध में जन-स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राय सिंह सिधू ने कहा कि विभाग द्वारा मोघे का साइज बड़ा करने के लिए नहरी विभाग को जुलाई माह में एक लाख 18 हजार पांच रुपये की राशि जमा करवा चुके हैं। अब आगे की कार्रवाई नहरी विभाग की है। वहीं, नहरी विभाग के एसडीओ लखविंद्र सिंह ने कहा कि भाखड़ा नहर के मोघे के साइज को बढ़ाने के लिए टैंडर लगाने का कार्य प्रोसेस में है, जल्द ही टैंडर लगाकर अगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।