अम्बाला शहर, 24 सितंबर (हप्र)
पूर्व केंद्रीय राज्य जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली को संबोधित करेंगे और भारत के दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखेंगे। 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिया जाने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण विश्वशांति, दुनिया से कोरोना महामारी को समाप्त करने, जलवायु परिवर्तन के मामले में नए कदम उठाने, विश्व में आतंकवाद को समाप्त करने व सस्टेनेबल गोल्स को प्राप्त करने की दिशा में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने मिलकर कवाड़ की जो स्थापना की है उस पर विश्व के चारों नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा मिलकर नीति बनाएंगे। सांसद कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दर्शाए गए एकातम मानववाद के रास्ते चल कर देश से गरीबी अन्मूलन व कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए कार्य कर रही है।