जगाधरी, 30 अगस्त (निस)
शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से रक्षाबंधन पर महिलाओं ने भेंटकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चौ. कंवरपाल ने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस पर 200 रुपये की राहत देकर बहनों को रक्षा बंधन का तोहफा दिया है।
उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी देकर गरीब एवं मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की है।
रक्षा बंधन के अवसर पर मातृशक्ति को यह उपहार देने पर केबिनेट मंत्री कंवरपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 200 रुपये की राहत देकर त्योहार की मिठास और खुशी बढ़ा दी है।
उन्होंने श्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिलने पर विधायक असीम गोयल, जोगीराम सिहाग और अमित सिहाग को भी बधाई दी।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, प्रियंक शर्मा, सीमा गुलाटी, मनी गुप्ता, कौशल्या जांगड़ा, पूनम अग्रवाल, अंकित शर्मा, रोहित भारद्वाज, जगदीश विद्यार्थी, पीडी स्वामी, अंकित गोयल आदि भी मौजूद रहे।