असंध, 3 सितंबर (निस)
नई अनाज मंडी में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में पिछले 9 वर्षो में इतने विकास के कार्य हुए है जो, पिछले 50 सालों में नहीं हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सबके सहयोग से देश में राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 खत्म करना व तीन तलाक कानून में बदलाव कर महिलाओं को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 176 से अधिक देशों में मनाने, वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत से अंतरिक्ष में चांद पर चन्द्रयान-3 मिशन में कामयाबी हासिल करना इत्यादि कार्य कर देश में विकास की गति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। मंत्री रविवार को यहां असंध विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। डॉ. कमल गुप्ता ने पन्ना प्रमुखों का आह्वान किया कि सभी की सहायता करें और सभी मतदाताओं और आम लोगों से मेल-जोल बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की पावन धरा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश का लिंगानुपात 850 से बढ़कर 950 हो गया है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि पन्ना प्रमुख 60 वोटरों का सेवादार बनकर सेवा करें, यही भारतीय जनता पार्टी का कंसैप्ट है। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कहा कि अाज हर घर गैस पहुंच रही है, हर घर नल से जल आ रहा है यही बदला हुआ भारत है। मोदी सरकार में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने रसोई गैस के दामों में 200 रूपये कम करके गृहणियों को रक्षा बंधन का तोहफा दिया है। पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि पन्ना प्रमुखों से 15-15 घरों तक पहुंचकर उनकी सहायता करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी दीपक शर्मा, राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, वीरेंद्र सिंह चौहान, नपा चेयरमैन सतीश कटारिया, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, जगदेव पाढा, गुरूबख्शीश लाडी, मेहर सिंह कलामपुरा, सुनीता अरडाना, रामअवतार जिंदल, डॉ बूटी राम, प्रवीन, सीमांत शर्मा, हरिकिशन अरोड़ा, सीमा अरडाना, राजीव अरडाना, नरेन्द्र शर्मा मौजूद थे।