नारनौल, 25 अगस्त (हप्र)
नसीबपुर जिला जेल से तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस बारे में जेल अधीक्षक ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद महावीर चौक पुलिस चौकी में अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस दोपहर करीब 1 बजे उप अधीक्षक जेल सरवर सिंह की निगरानी में जेल की तलाशी ली जा रही थी। इस तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर एक के कमरा नंबर 6 में तलाशी ली गई तो हेड बॉर्डर सतपाल सिंह को इस कमरे के बाहरी बाथरूम की दीवार में छुपाया हुआ एक लाइट पिंक कलर का मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल फोन के अंदर बैटरी थी, लेकिन कोई सिम नहीं थी। इसके बाद बॉर्डर संजीव कुमार द्वारा मोबाइल फोन की जांच के लिए इसको पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं इसका प्रयोग करने वाले बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही गई।