अम्बाला शहर (हप्र) :
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कारागार अम्बाला शहर में बंद एक बंदी के अंडरवीयर से एक मोबाइल, सिम और बैटरी सहित बरामद किया गया। इस फोन से वह जेल में बंद विदेशी नागरिक को भी फोन करवाता रहा। जेल प्रशासन ने बरामद सारा सामान बलदेव नगर पुलिस को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। इस संबंध में उप सहायक अधीक्षक जेल कलिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कारागार में बंद कैदी बंदी इस्माइल हुसैन की गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी ली गई। ब्लाक नम्बर 4 में बंद कैदी की ब्लाक इंचार्ज मंजीत सिंह द्वारा तलाशी लेने पर बंदी के अंडरवीयर से एक मोबाइल फोन बरामद किया जिसमें सिम और बैटरी डली हुई थी। आरोपी कैदी बंदी से गहनता से पूछताछ की गई तो कैदी ने बताया कि यह मोबाइल फोन उसने हवालाती बंदी अर्जुन उर्फ कटोरा से लिया था जिसको कैदी बंदी इजु मेक्सवैल ने भी प्रयोग किया है जोकि विदेशी नागरिक नाईजिरिया का रहने वाला है। जेल अधिकारियों ने आरोपी के बयान भी पुलिस को सौंप दिए हैं।