कैथल, 20 अगस्त (हप्र)
मनरेगा कामगार यूनियन का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कामरेड नरेश रोहेड़ा ने की और संचालन मीना नोच ने किया।
धरने पर मजदूरों को संबोधित करते हुए कामरेड नरेश ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की जायज मागों को लेकर यूनियन संघर्षरत है लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे मजदूरों में रोष बढ़ता जा रहा है।
आज अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर महीनों से पड़े बकाया जॉब कार्ड व काम की मांग की गई। उन्होंने कहा कि ये कोई ऐसी मांग नहीं जो पूरी नहीं हो सके। प्रशासन जान-बूझकर मजदूरों को तंग कर रहा है, जिसे यूनियन सहन नहीं करेगी। रमेश फर्शमाजरा व रेखा नोच ने भी मजदूरों को संबोधित किया।