ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक नहीं चाहते टोहाना में बने मेडिकल कॉलेज : सुखविंदर गिल

टोहाना, 9 मई (निस) आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखविंदर सिंह गिल ने आरोप लगाया कि टोहाना की जनता शहर में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है, लेकिन ये टोहाना के नेताओं...
सुखविंदर गिल
Advertisement

टोहाना, 9 मई (निस)

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखविंदर सिंह गिल ने आरोप लगाया कि टोहाना की जनता शहर में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है, लेकिन ये टोहाना के नेताओं को नापसंद नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने कुलां तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपकर कॉलेज को कहीं ओर शिफ्ट न करके यहीं पर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग रखी। वहीं टोहाना के विधायक परमवीर सिंह ने जिला परिषद की बैठक में मेडिकल कॉलेज की बजाय हार्ट केयर सेंटर को ज्यादा जरूरी बताया और मांग रखी कि जिले में मेडिकल कॉलेज की बजाय हार्ट केयर सेंटर बनाया जाए। सुखविंदर गिल ने कहा कि हल्के के लोगों ने विधायक परमवीर सिंह को बार-बार प्यार दिया, लेकिन उन्होंने लोगों को ठगने का काम किया। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि टोहाना में यथाशीघ्र मेडिकल कॉलेज बनने के कार्य को शुरू किया जाए और टोहाना को एक एजुकेशन हब के साथ-साथ एक इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news