शाहाबाद मारकंडा, 21 मार्च (निस)
सोमवार को शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने शाहाबाद में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। वहीं शाहाबाद के गुरूद्वारा मंजी साहिब-स्वर्ग आश्रम रोड पर नालों में पाइप डालने का निर्माण कार्य शुरू करवाया। विधायक रामकरण काला ने कहा कि ठेकेदार जनता की मांग के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्य उसी ढंग से होने चाहिए जिसमें पब्लिक संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि नाले कवर होने से यहां गंदगी नहीं रहेगी। वहीं उन्होंने नगरपालिका सचिव बम्बूल सिंह से कहा कि नगर में चल रहे सभी विकास कार्यों को समयावधि में पूरा करवाया जाए और नगर के सभी नालों की सफाई करवायी जाए ताकि जनता परेशान न हो।
नपा के पूर्व प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने कहा कि विधायक रामकरण काला के नेतृत्व में विकास राशि की कमी नहीं आएगी। इस अवसर पर रमेश कश्यप, राजेन्द्र राजू आनंद, ठेकेदार रणजीत त्यौड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे।