चरखी दादरी, 30 नवंबर (निस)
दादरी से निर्दलीय विधायक व हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमबीर सांगवान ने सोमवार को पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा है। सांगवान खाप के प्रधान रहते उन्होंने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए मंगलवार को समर्थकों के साथ दिल्ली कूच का ऐलान किया है। सांगवान ने कहा कि उनका गठबंधन सरकार को समर्थन जारी रहेगा।
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर सांगवान खाप 40 की पंचायत खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में खाप के कन्नी प्रधानों सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य भी पहुंचे। यहां सबसे पहले खाप की ओर से किसानों के आंदोलन की घोषणा की गई और खाप प्रतिनिधियों से राय मांगी गई। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होते हुए कहा कि किसानों के समर्थन में खाप के लोग दिल्ली पहुंचेंगे। खाप प्रतिनिधियों ने विधायक को चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर किसानों के साथ आने की बात कही।
खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर किसानों के आंदोलन को समर्थन का ऐलान किया। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि वे भाईचारे के साथ हैं, इसलिए पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। इस अवसर पर खाप सचिव नरसिंह डीपी, सूरजभान झोझू, जाेरावर चरखी, रणधीर घिकाड़ा, पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली, रणबीर फौजी, राज सिंह बिरही, सुरेंद्र कुब्जानगर, वेदपाल एडवोकेट व अन्य ने पंचायत में अपनी बात रखी।