सिरसा, 20 जनवरी (निस)
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव मौजगढ़ में करीब 33 लाख रुपए की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि गांव मौजगढ़ में ई लाइब्रेरी, बास्केटबाल, वॉलीबाल के मैदान के निर्माण के साथ ही जिम के लिए हाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में जहां ई लाइब्रेरी बनने से ग्रामीण विद्यार्थियों को गावों में ही शिक्षा का और अधिक लाभ मिलेगा, वहीं जिम, बास्केटबाल और वॉलीबॉल के मैदानों के निर्माण से युवा अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनने से युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़ेगा जिससे नशे की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 94.19 लाख़ रूपए गांव मौजगढ़, ओढ़ा व अबूबशहर के लिए मंजूर करवाए हैं।