गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हप्र)
गुरुग्राम नगर निगम का हिस्सा बनने के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सरपंचों ने मानेसर नगर निगम का हिस्सा बनकर खुशी जताई है। सरपंचों ने मानेसर में नगर निगम बनाने का श्रेय पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को दिया और सेक्टर 82 में स्वागत समारोह का आयोजन किया। सरपंचों ने कहा, ‘विधायक के प्रयासों के बिना मानेसर में नगर निगम बनना संभव नहीं था।’
समारोह की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष व सिकंदरपुर गांव के सरपंच सुंदरलाल ने की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद इन गांवों का वजूद समाप्त हो जाता लेकिन मानेसर में नया नगर निगम बनाए जाने के क्रम में शामिल किए गंावों मंे विकास की उम्मीद बंधी है। अब यह क्षेत्र भी शहरी तर्ज पर विकसित हो पाएगा। उन्होंने मानेसर नगर निगम के गठन का सारा श्रेय विधायक सत्यप्रकाश जरावता के प्रयासों को दिया तथा इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज का भी आभार जताया। इस अवसर पर दयाराम चेयरमैन, सरपंच एकता मंच के जिला प्रधान अजीत सिंह, लक्ष्मण सरपंच, प्रदीप सरपंच, सत्यदेव सरपंच, साधुराम आदि मौजूद रहे।