गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)
कोरोना महामारी से संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने, महामारी से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और पर्यावरण की शुद्धि के लिए श्रीसिद्धेश्वर मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। इसमें आरएसएस के हरियाणा प्रांत संघचालक पवन जिंदल, गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला समेत कई लोगों ने आहुति डाली।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना ने हमें नये तरीके से जीना भी सिखाया है। हमें आज के समय की चुनौतियों को अवसर के रूप में लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सबको बहुत प्रभावित किया है। इस महामारी ने बहुतों ने जान गंवाई और बहुत से अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस दौरान संघचालक पवन जिंदल ने कहा कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें से एक भी तत्व की कमी हमारे लिए हानिकारण सिद्ध हो सकती है। इसलिए हमें पृथ्वी पर हर चीज का बैलेंस बनाकर रखना है। उन्होंने पर्यावरण शुद्धि के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान रामअवतार गर्ग बिट्टू भी मौजूद रहे।