मोरनी, 16 अगस्त (निस)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने मोरनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। उनके साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य बलवंत भींवर, रमेश मांधना, खुशहाल परमार, पूर्व सरपंच कौशल्या राणा, हेमंत भींवर व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मोरनी कस्बे की गलियों में जाकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व देशभक्ति के नारे लगाए। स्वतंत्रता दिवस पर इलाके के शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कोठी पंचायत के सरपंच खेमराज तोमर ने पथरोटी स्कूल में तिरंगा फहराया। धारला पंचायत में सुरेशपाल राणा ने, टिक्करताल में सरपंच धर्मपाल शर्मा ने, मोरनी में सरपंच माम चंद भंवरा, ठंडोग स्थित विद्यालय में जेजीपी खंड प्रधान बलदेव राणा गवाही, प्रदेश सह-सचिव बलवंत नालाघाट, युवा प्रधान बलदेव कडेरन ने पौधारोपण किया तथा झंडा फहराया। थापली स्थित स्कूल में सरपंच सुनील शर्मा ने, साहलों स्थित स्कूल में गांव की सबसे अधिक शिक्षित लड़की प्रियंका ने, बैहलों स्थित महाविद्यालय में प्रधानाचार्य राकेश गोयल ने तिरंगा झंडा फहराया।