मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक पंवार ने किया रैन बसेरे का दौरा, सुविधाएं जांची

जन आक्रोश रैली का दिया न्योता
सोनीपत में शनिवार को रैन बसेरे का निरीक्षण कर जानकारी लेते विधायक सुरेंद्र पंवार।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 6 जनवरी (हप्र)

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कंपकंपाती ठंड के मद्देनजर शनिवार को सुंदर सांवरी स्थित रैन बसेरे में पहुंचकर सफाई व्यवस्था, खाने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरे के इंचार्ज को वहां पर रह रहे लोगों के लिए सभी सुविधाएं पुख्ता करने के निर्देश दिये।

Advertisement

विधायक पंवार ने कहा कि रैन बसेरे में महिलाओं व पुरूषों के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं होनी चाहिए। रैन बसेरे में पहुंचने वाले प्रत्येक जन के लिए स्वच्छ शौचालय, सफाई व्यवस्था, खाने की व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए। विधायक ने रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी भी हासिल की। इसके उपरांत विधायक पंवार ने वार्ड-1 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य कर रही एजेंसी को शीघ्रता व गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक वार्ड-19 में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बरोदा, सोनीपत में 7 जनवरी होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।

इस दौरान पार्षद बिजेंद्र मलिक, मनीष सैनी, पूर्व पार्षद संजय, वेद यादव, प्रवीन, जयसिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments