सोनीपत (निस) :
सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने शनिवार को सिक्का कालोनी में पहुंचकर कालोनीवासियों की समस्याएं सुनीं। कालोनीवासियों ने विधायक को बताया कि बीते दो माह से सीवरेज लाइन ठप पड़ी है। नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है मगर कोई सुनवाई नहीं। शिकायत सुनने और मौका देखने के बाद विधायक पंवार ने नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता को फोन करते हुए कहा कि दोपहर तक सीवरेज लाइन खुल जानी चाहिए। इस दौरान पार्षद महेश लूथरा, राजू, अशोक पंडित, मास्टर जवाहरलाल, पंकज, राकेश आदि भी उनके साथ मौजूद रहे।