सोनीपत, 5 नवंबर (निस)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने सपरिवार सिविल अस्पताल सोनीपत, जगन्नाथ आश्रम बालग्राम राई, किशोर विकास सदन, वृद्ध आश्रम में पहुंचकर अपनों के बीच मिठाई व फलों के साथ दीवाली का पर्व मनाया। विधायक पंवार ने जगन्नाथ आश्रम बालग्राम राई व किशोर विकास सदन में रहने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दोनों स्थानों पर रहने वाले बच्चे बेहद ही होनहार है। यदि किसी भी बच्चे को कोई समस्या है तो वह बेझिझक मिलकर समस्या को साझा कर सकता है। बाद में उन्होंने सिविल अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना व जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की। इसके उपरांत वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान पिता दिलीप पंवार, पत्नी सुनीता पंवार, पुत्र राहुल पंवार, पौत्र निहित पंवार, कांग्रेस नेता कमल हसीजा, अनिल सीटू, आनंद आदि भी मौजूद रहे।