Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक मनमोहन भड़ाना ने की अाध्यात्मिक चर्चा

समालखा,7 नवंबर (निस) पंचवटी कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में विधायक मनमोहन भड़ाना का शाखा प्रबंधक किरण दीदी, पानीपत सर्किल इंचार्ज सरला दीदी व बबैल सेवा केंद्र इंचार्ज पूनम बहन ने विधायक मनमोहन भड़ाना का गुलदस्ता देकर तथा बैज लगाकर सम्मान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ब्रह्माकुमारी आश्रम में विधायक मनमोहन भड़ाना का स्वागत करते हुए बहनें। -निस
Advertisement

समालखा,7 नवंबर (निस)

पंचवटी कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में विधायक मनमोहन भड़ाना का शाखा प्रबंधक किरण दीदी, पानीपत सर्किल इंचार्ज सरला दीदी व बबैल सेवा केंद्र इंचार्ज पूनम बहन ने विधायक मनमोहन भड़ाना का गुलदस्ता देकर तथा बैज लगाकर सम्मान किया। इस मौके पर सभी ब्रह्माकुमारीज ने भाई मनमोहन भड़ाना से वादा लिया की जिम्मेदारी संभालते हुए आपको खुश रहना है और हलके में सबको खुश रखना है। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज ने विधायक के साथ आध्यात्मिक मार्गदर्शन और जीवन में सकारात्मकता के महत्व पर चर्चा की और उनकी दीर्घायु, सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की। इस पर भडाना ने कहा मुझे यहां पहुंचकर बहुत शांति मिली और अपनेपन का अहसास हुआ है। भडाना ने सभी बहनों से वादा किया कि वो सभी सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे और सभी की समस्याओं का समाधान करेंगे। भड़ाना ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज बहनों के माध्यम से आज हमें आध्यात्मिक ऊर्जा मिली है,जो समाज और राज्य की सेवा में हमारे प्रयासों को और अधिक ऊर्जा देगी। भड़ाना ने कहा मुझे यहां पहुंचकर एक यादगार अनुभव हुआ, जिसने उन्हें आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में एक नई दिशा प्रदान की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×