विधायक मनमोहन भड़ाना ने हलके के गांव उझा में लगाया दरबार
समालखा 28 नवंबर (निस) समालखा हलके में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक मनमोहन भड़ाना ने बृहस्पतिवार को खंड बापौली के उझा गांव में खुला दरबार लगा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को नसीहत देते हुए...
समालखा 28 नवंबर (निस)
समालखा हलके में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक मनमोहन भड़ाना ने बृहस्पतिवार को खंड बापौली के उझा गांव में खुला दरबार लगा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता के काम रोकने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले विधायक मनमोहन भड़ाना का गांव में पहुंचने पर काफी संख्या में ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। हलके के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गांववासियों ने समस्याएं रखी। इस मौके पर टेंडर होने के बावजूद गली निर्माण न होने की शिकायत अधिकारियों व ठेकेदार की कथित मिलीभगत की शिकायत पर विधायक मनमोहन भड़ाना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जो पहले चल रहा था वह अब बिल्कुल नहीं चलेगा। जनता के काम करने होंगे और प्रशासन को हमारी तरह जनता से मिलकर चलना होगा। इसके अलावा गांव की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने,खेल स्टेडियम बनाने,पीने के पानी की समस्या को हल करने की मांग रखी।

