कैथल, 30 नवंबर (हप्र)
विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने समूचे हरियाणा प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा रखी है।
विधायक लीला राम महादेव कालोनी से सिरटा रोड तक बनने वाली सड़क के शिलान्यास उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नगर पार्षद विनोद सोनी, आशा रानी, ईओ कुलदीप मलिक, कार्यकारी अभियंता हिमांशु लाटका, विजय वर्मा, मुकेश जैन, किष्णलाल वेदप्रकाश सैणी, लाल चन्द प्रजापत, अजमेर फोजी, सुनील, जिले सिंह, दलेल राठी, साहिल राणा, सरपंच रामहेर यादव, कुशलपाल सैन आदि मौजूद रहे।