कुरुक्षेत्र, 14 फरवरी (हप्र)
मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने के आरोप के बाद अब विधायक ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है। इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने पुलिस द्वारा मार-पिटाई किए जाने की निंदा करते हुए युवक का पक्ष लिया है। पुलिस की पिटाई से गंभीर पीड़ित युवक को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डाक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। पीड़ित युवक रोहताश द्वारा आरोप लगाया गया है कि कुरुक्षेत्र पुलिस अपराध शाखा-2 ने उसे बुलाकर बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि उसकी दोनों टांगों को बुरी तरह कुचला गया जिसके कारण उसकी दोनों टांगें काम करना बंद कर चुकी हैं। युवक नेे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में उपचार के दौरान पत्रकारों को बताया कि 5 पुलिसकर्मियों ने नशे की हालत में कई घंटों तक उसकी बेरहमी से पिटाई की।
पुलिस क्या कहती है : दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने कहा कि युवक रोहताश को कुछ चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।
विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
युवक का आरोप है कि देर रात जब वह चलने से लाचार हो गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे भागने के लिए कहा लेकिन गंभीर हालत देखकर फिर सिविल अस्पताल ले गए। मामले का पता चलते ही इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी अस्पताल में पहुंच गए। कश्यप ने कहा कि पुलिस ने युवक को जिस तरह टॉर्चर किया वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने अपराध शाखा के पुलिस वालों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे युवक को न्याय दिलाने के लिए कुरुक्षेत्र के एसपी तथा डीजीपी से बात करेंगे। मामले को गृहमंत्री तथा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे 2 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे।