पलवल, 12 अगस्त (हप्र)
नगर परिषद पलवल के बहुप्रतिक्षित वाइस चेयरमैन के चुनाव में एक बार फिर से पलवल के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने अपना परचम लहरा दिया है। आज शुक्रवार को हुए चुनाव में विधायक मंगला समर्थक वार्ड-22 के पार्षद मनोज कुमार बंधु को सर्व-सम्मति से वाइस चेयरमैन चुन लिया गया। चुनाव प्रक्रिया पलवल की एसडीएम वैशाली सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। चुनाव से पहले सभी पार्षदों को सेक्टर-2 स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बुलाया गया जिसमें विधायक दीपक मंगला ने सभी पार्षदों की राय जानी जिसके बाद सभी की सहमति से मनोज बंधु का नाम वाइस चेयरमैन के लिए फाइनल किया गया। उसके बाद सभी पार्षद सचिवालय पहुंचे जहां चुनाव अधिकारी एसडीएम वैशाली सिंह के तत्वाधान में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई और मनोज बंधु को वाइस चेयरमैन निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने नव-निर्वाचित वाइस चेयरमैन मनोज बंधु का मुंह मीठा कराकर नए दायित्व की शुभकामनाएं दी।