फतेहाबाद (हप्र)
विधायक दुड़ा राम ने भट्टू कलां में सरपंचों को जूस पिलाकर पिछले चार दिनों से जारी धरने को समाप्त करवाया। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठी गांव ढाबी खुर्द की सरपंच मोनिका शर्मा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। विधायक ने सरपंचों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरपंचों की जो भी मांगें हैं, त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इस मौके पर भट्टू कलां सरपंच एसोसिएशन के प्रधान चंद्रमोहन, बलजीत बेनीवाल सहित सभी सरपंचों ने धरने पर पहुंच कर मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर विधायक दुड़ा राम का धन्यवाद किया।