बराड़ा (निस)
पिछले दो सालों में प्रदेश के 12 जिलों में 13982 एकड़ दो कनाल 10 मरला जमीन किसानों से लेकर वापस पंचायत के नाम पर कराई जा चुकी है। मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन अतारांकित सवाल लगाते हुए पूछा था कि पिछले 2 वर्षों के दौरान भूमि राजस्व रिकॉर्ड में ग्राम पंचायतों की पुनः स्थापित हुई ग्राम शामलात भूमि का जिलावर ब्योरा क्या है। उन्होंने शून्य काल में भी यह मुद्दा उठाया, जिसके जवाब में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने लिखित जवाब में वांछित जानकारी सदन पटल पर रखी। पंचायत मंत्री ने बताया कि इस करवाई में यमुनानगर में सर्वाधिक 8724 एकड़, कैथल में 1487 एकड़, पंचकूला में 908 एकड़ जमीन पिछले दो वर्षों में किसानों से पंचायत के नाम पर परिवर्तित की गई है। विधायक ने सरकार से मांग की कि किसान विरोधी इस योजना पर किसान हित के लिए जल्द से जल्द नीति बनाकर किसानों से ली गई सारी जमीन वापस लौटने का काम करे।