फरीदाबाद, 28 अक्तूबर (हप्र)
डबुआ कालोनी से तीन दिन पहले लापता युवक का शव गांव अनंगपुर के पास बड़वाली कृत्रिम झील में मिला है। अमित भडाना करवा चौथ की रात को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। डबुआ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। युवक के पिता वीरपाल भडाना दिल्ली पुलिस में हैं। वे मूलरूप से गांव अनंगपुर के निवासी हैं। बृहस्पतिवार को लोगों ने झील के पानी में शव बहता देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूरजकुंड थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला तो उसकी पहचान अमित के रूप में हुई। उसकी मोटरसाइकिल भी झील के पास खड़ी मिली है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि अमित झील में कैसे गया। हत्या के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।