अम्बाला शहर, 23 अगस्त (हप्र)
जिला युवा विकास संगठन द्वारा संचालित चाइल्डलाइन अम्बाला द्वारा लावारिस अवस्था में मिली एक किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। कई दिनों की लगातार काउंसलिंग के बाद किशोरी से उसके घर आदि की टूटी फूटी जानकारी मिली और टीम ने काफी प्रयास के बाद आखिर सफलता पा ली। जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को चाइल्डलाइन को जानकारी मिली कि एक 16 वर्षीय किशोरी लावारिस हालत में बस स्टैंड अम्बाला कैंट पर मिली है लेकिन वह अपने बारे मेें कोई जानकारी नहीं दे रही है। बच्ची की जानकारी डायरेक्टर परमजीत सिंह बड़ौला को दी गई। उनके निर्देश पर कोआर्डिनेटर अजय तिवारी, टीम सदस्य रूबल व काउंसलर सुजाता सैनी एमडीडी ऑफ इंडिया एक्सेस ऑफ जस्टिस के तहत बस स्टैंड पहुंचे व बच्ची को अपने सरंक्षण में लेकर बच्ची की काउंसलिंग की। इस दौरान किशोरी ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है। आखिर 21 अगस्त को टीम को बच्ची के परिजनों की जानकारी प्राप्त हुई व बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बच्ची के मिलने बारे बताया। आज माता-पिता बाल कल्याण समिति कार्यालय आए जहां बच्ची को उन्हें सौंप दिया गया।