रेवाड़ी, 9 मई (हप्र)
रेवाड़ी-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हरियाणा व राजस्थान की सीमा पर काठूवास में बने टोल प्लाजा पर रविवार देर रात 11.30 बजे बदमाशों ने फायरिंग व लूटपाट करते हुए कर्मचारियों पर हमला किया और गाड़ी को तोड़ दिया। टोल प्लाजा से बदमाश करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। हमले से एक कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। सीमा विवाद के चलते दोनों राज्यों की पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है और एक-दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं।
रेवाड़ी के कस्बा कुंड से करीब 3 किलोमीटर आगे राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है। इस सीमा पर तीन माह पहले ही टोल टैक्स नाका स्थापित किया गया था। बीती रात 11.30 बजे बदमाशों का एक गुट उपरोक्त टोल प्लाजा पर पहुंचा और वहां तैनात कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और एक गाड़ी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों पर 6 राउंड गोलियां चलाई। लेकिन बाल-बाल बच गए। किये गए हमले Iमें 6 कर्मचारी घायल हो गए, इनमें से एक कर्मचारी अशोक की हालात गंभीर बनी हुई है। उसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान बदमाश टोल प्लाजा से 2 लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है।
वारदात की सूचना पाकर जिला की कुंड चौकी पुलिस व राजस्थान मांढण की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों राज्यों की पुलिस यह मामला एक-दूसरे के क्षेत्र का बताकर केस दर्ज करने से बच रही है। कुंड पुलिस चौकी के प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि वारदात राजस्थान सीमा में हुई है और मांढण पुलिस ही कार्रवाई करेगी।