मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र) कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने पड़ोसी युवक पर उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी के चचेरे भाई व दोस्त ने...
Advertisement

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)

कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने पड़ोसी युवक पर उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी के चचेरे भाई व दोस्त ने भी उसकी मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एससीएसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में एक युवक रहता है। उनकी 13 वर्षीय बेटी ने उन्हें बताया कि वह घर से कुछ दूर खेल रही थी। तभी आरोपी उसे एक कमरे में ले गया। आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ गलत काम किया। आरोपी का चचेरा भाई व दोस्त बाहर निगरानी करते रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments