कुरुक्षेत्र, 12 मई (हप्र)
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने बृहस्पतिवार को पंचायत भवन में जजपा के जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्या की अर्जी राज्यमंत्री को सौंपी। इन अर्जियों को एक-एक करके मंत्री ने स्वयं पढ़ी और विभाग के अधिकारी को समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। राज्यमंत्री ने सभी शिकायतों का समाधान एक सप्ताह के अंदर-अंदर करने के आदेश दिए। इस मौके पर जननायक सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष मायाराम चंदभानपुर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह मुल्तानी, प्रोफेसर रणधीर सिंह, जसविंदर खैहरा, योगेश शर्मा, सुनील राणा, राजेन्द्र शर्मा, कुलदीप जखवाला माैजूद थे।
सैनिक को बुलाया मंच पर
जनता दरबार में वर्दी में पहुंचे सैनिक आरआर सैनी को प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने आवाज लगाकर मंच पर अपने साथ वाली कुर्सी पर बैठाया और उसकी दिक्कत सुनी। सैनिक आरआर सैनी ने बताया कि उसकी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इस विवाद का काफी समय से कोई हल नहीं निकल पा रहा है। उसकी डयूटी मणिपुर में हैं और इस विषय को लेकर ही 15 दिन का अवकाश लेकर आए हैं। दिग्विजय चौटाला ने फौजी को चंड़ीगढ़ आकर उनसे मिलने की बात कही।