पिहोवा, 30 सितंबर (निस)
धान की खऱीद को लेकर किसानो व राज्यमंत्री संदीप सिंह के बीच जमकर तकरार हुई। किसान नेताओं ने उनकी बात न सुनने पर राज्यमंत्री का विरोध करने का ऐलान कर दिया। भकियू के प्रवक्ता प्रिंस बडैच ने कहा कि धान की खरीद शुरू हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन हलका पिहोवा में कराह साहिब, बोधनी व अन्य परचेज सेंटरों की अप्रूवल ही अब तक नहीं आई है। न ही मार्केट कमेटी में अभी तक गेट पास के लिए स्टाफ़ नियुक्त हुआ है।
विधायक व राज्यमंत्री संदीप सिंह पूरी तरह किसान विरोधी रुख़ अपनाये हुए हैं। हलके की व किसानों की बिलकुल भी पैरवी नहीं कर रहे। इसी मामले में भाकियू (चढ़ूनी) के नेतृत्व में किसान राज्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, जिसमें संदीप सिंह ने अहंकारपूर्ण रवैया अपनाया और स्पष्ट रूप से कहा कि राइस मिलरों के कहने पर उन्होंने आरओ मंडी में एलोकेट होने से रोका है। वह किसी भी क़ीमत पर पिहोवा और इस्माइलाबाद की मंडी में दूसरे जिले के राइस मिलर का रिलीज़ ऑर्डर नहीं बनाने देंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे जि़ले के राइस मिलर का रिलीज़ ऑर्डर बनने से पिहोवा किसानों को फ़ायदा होगा क्योंकि इससे मंडी में व्यापारियों में कम्पीटिशन होगा, जिससे किसानों को धान का ज़्यादा रेट मिलेगा क्योंकि वर्ल्ड मार्केट में इस वर्ष धान के मूल्य में तेज़ी है और कुरुक्षेत्र के बाहर की मंडियों (चीका,अंबाला) में धान एमएसपी से ऊपर बिक रहा है जबकि पिहोवा व इस्माइलाबाद की मंडी में राइस मिलर आपसी सहमति बनाकर धान का उचित मूल्य किसानों को नहीं दे रहे हैं। राज्यमंत्री की राइस मिलरों से मिलीभगत है।
भाकियू (चढ़ूनी) शाम को उपायुक्त कुरुक्षेत्र शान्तनु शर्मा से मीटिंग करेगी और सारी स्थिति से अवगत करवाएगी। और कल तक अगर आरओ पिहोवा मंडी में एलोकेट नहीं होता तो कड़ा फ़ैसला लेगी और संदीप सिंह को पिहोवा में किसान घुसने नहीं देंगे और मंत्री का विरोध करेंगे।