मंत्री रणबीर गंगवा ने किया स्वामी सुंदरदास धर्मशाला का भूमि पूजन
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अग्रवाल समाज हमारे देश का एक अग्रणी और प्रगतिशील समाज है। महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट एक रुपया जैसे ऐतिहासिक संकल्प के माध्यम से समाज में सहयोग, आपसी सहायता और सामूहिक विकास की नींव रखी। उनका उद्देश्य यह था कि समाज का हर व्यक्ति जरूरत के समय एक-दूसरे का साथ दे, ताकि किसी पर अतिरिक्त बोझ भी न पड़े और हर परिवार अपना घर, व्यापार और जीवन सम्मानपूर्वक आगे बढ़ा सके। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को स्वामी सुंदरदास अग्रवाल सेवा सदन धर्मशाला में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से धर्मशाला को 21 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
गंगवा ने कहा कि अग्रवाल समाज सदियों से सहयोग, सेवा और राष्ट्र निर्माण की अमूल्य परंपरा को आगे बढ़ाता आया है। महाराजा अग्रसेन की दूरदर्शिता और लोक कल्याण की सोच को आज भी समाज जीवन में धारण किए हुए है। यही कारण है कि यह समाज देश की आर्थिक रीढ़ माना जाता है। गंगवा ने कहा कि यह धर्मशाला शहर के बिल्कुल मध्य में होने के कारण क्षेत्रवासियों के लिए सामाजिक कार्यक्रमों, विवाह, सामूहिक बैठकों, संस्कृतियों और परंपराओं को जोड़ने का केंद्र बनेगी।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, समाजसेवी नरेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, प्रमोद सिवाच, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, जगदीप रेडू बालक, रामनिवास खोवाल, डॉ. देशराज वर्मा, नगर परिषद चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, वरिष्ठ नेता मनीष गोयल, महेश शर्मा, देव शर्मा, एमसी मीनू शर्मा, ज्योति बंसल, मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा, विनोद बंसल, संजय सिंगला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी अपनाएं
मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को किसान रेस्ट हाउस में आयोजित महिला एवं युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का पुरजोर आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके भारतीय उद्यमियों और कारीगरों का समर्थन करना एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर धीरू, मोनू संदूजा, मुनीश गोयल, संदीप गोयल, प्रमोद सिवाच, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, जगदीप रेडू बालक, रामनिवास खोवाल, डॉ देशराज वर्मा, महेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
