नारनौल, 6 जून (निस)
कोरोना के दौरान अपनों से बिछड़े लोगों की याद में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे पेड़ लगाओ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव की मौजूदगी में शहर के कैलाश नगर निवासी शारदा देवी पत्नी गोपाल राम की याद में उनके परिजनों ने अटल पार्क में कदम का पेड़ लगाया। इस मौके पर ओम प्रकाश यादव ने कहा कि कोरोना काल में जो अपने हम से बिछड़ गये उनकी याद में भाजपा द्वारा प्रदेश भर में पेड़ लगाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम लगभग हप्ते भर चलेगा। मौके पर संजय सैनी, अनिल सैनी,राकेश सैनी व विनोद कुमार उपस्थित रहे। उधर, ओम प्रकाश यादव नें टाइगर कल्ब परिवार की मुहिम वैक्सीन से पहले रक्तदान कार्यक्रम के तहत बाछौद में लगाए रक्तदान शिविर में शिरकत की।
पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
भिवानी (हप्र) : हम सब संकल्प लें कि अपने नाम का एक पौधा जरूर लगाएगें और उसकी देखभाल भी करेंगे, जिससे हमारा आने वाला कल हरा-भरा हो और पर्यावरण को बचाया जा सके। यह बात पौधरोपण करते हुए क्रेशर एसोसिएशन खानक चेयरमैन मास्टर सतबीर रतेरा ने कहीं। उन्होंने बताया की पर्यावरण की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने लगाये पौधे
नूंह/मेवात (निस) : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने बताया कि कोरोना के कारण अपनी जिंदगी से जंग हारने वाले व्यक्तियों की याद मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा मृतकों की स्मृति में पौधरोपण किया। नल्हड मेडिकल कॉलेज में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन, जिला विस्तारक बलविन्द्र जोगी, कासिम बिलाल सहित मेडिकल कॉलेज के पवन कुमार गोयल, डॉक्टर कपिल, महासिंह, शिवा दत्ता कि उपस्थिति में पौधरोपण किया।