नारनौल 18 मई (निस)
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कोरोना काल मे लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन रसोई का निरीक्षण किया। इस मौके पर ट्रस्ट के संयोजक सुभम कंछल, विजय जिंदल, केशव संघी, प्रवीण संधी व अन्य अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को बताया कि ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए नंबरों पर किसी भी कोरोना बीमारी से पीडि़त व्यक्ति या उसके साथ अटेंडेंट का फोन आ जाने पर उसको पैक भोजन टीम के सदस्यों द्वारा उसके बताये गये स्थान पर उपलब्ध कराया जाता है। ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिए दान दिया गया सामान भी उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया गया है। इसी तरह ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए नंबरों पर आई कॉल के अनुसार कोविड के मरीजों को उसके दिए गए स्थान पर टीम द्वारा पहुंचकर चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शुभम कंछल व उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य लोगों को निशुल्क भोजन व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।