कैथल (हप्र)
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा रविवार को कलायत विधानसभा की तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी। 16 किलोमीटर लम्बी इन सड़कों के निर्माण कार्य पर 11 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे कमलेश ढांडा धर्म सिंह गेट से प्यौदा-हरसोला सड़क का शिलान्यास गांव प्यौदा में करेंगी। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके बाद राज्यमंत्री इलाके की बहुप्रतीक्षित किठाना से राजौंद सड़क के निर्माण का नारियल गांव किठाना में तोड़कर इसका श्रीगणेश करेंगी। 9.80 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 8 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके बाद राज्यमंत्री गांव फरियाबाद में फरियाबाद से संतोख माजरा तक बनने वाली 2.10 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास करेंगी। इस सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।