कलायत, 1 सितंबर (निस)
शुक्रवार को विशिष्ट अतिथि कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा गांव कोलेखां में 36 करोड़ 19 लाख 79 हजार रूपए की लागत से सात गांवों शिमला, पिंजुपुरा, खेडी लांबा, ढुंढवा, कोलेखां, खरक पांडवा व रामगढ़ पांडवा के लिए नहरी जल उठान परियोजना व कलायत एसटीपी से अमीन ड्रैन तक उपचारित जल को लेकर जाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की दो विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सिंह सैनी ने ग्राम पंचायत कोलेखां को विकास कार्यों के लिए क्रमश: 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की। राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से कलायत विधानसभा की सूरत बदल रही है। इलाके में पीने के पानी की किल्लत से लेकर गंदे पानी की निकासी की समस्याएं बीते तीन-चार दशक से परेशानी बनी हुई थी, उनका आज पूरी ईमानदारी के साथ समाधान किया जा रहा है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इन सात गांवों में जलघर बने हुए हैं, पानी सप्लाई के लिए लाइन बिछी हुई है, लेकिन पानी नहीं है। जब से मामला मेरी जानकारी में आया तब उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन गांवों में पीने के पानी की कमी को दूर करना है। नरवाना स्थित ढाकल हैड से इन गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की योजना तैयार की गई। तैयार योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाया गया। उनके द्वारा मंजूरी दिए जाने पर नहरी पानी को इन गांवों तक लाने के प्रोजेक्ट का काम शुरू हो रहा है। कलायत हलके में पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर बनाने और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए करीब 140 करोड रूपए की राशि मंजूर हुई है।
नल से जल का सपना हो रहा साकार: नायब सैनी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान हर घर नल से जल का सपना साकार हो रहा है। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में गांवो में लोगों को न तो पीने का पानी उपलब्ध हो पा रहा था और न ही गन्दे पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम। लेकिन बीते 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गांव, हर शहर में सुनियोजित तरीके से घर-घर पानी पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लेकर उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवा योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद के उत्थान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।