विद्यालय की सुन्दरता देख खुश हुए मंत्री कृष्ण बेदी
नरवाना, 20 मार्च (निस)
नरवाना के गांव हरनामपुरा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपने दौरे के दौरान गत दिवस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने काफी समय बिताया और विद्यालय मुखिया अनंतपाल नैन व स्टाफ सदस्यों बीच वार्तालाप करके विधालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और विशेष रूप से विद्यालय की सुन्दरता को देखकर बहुत खुश हुए और स्टाफ की बहुत सराहना की।
बच्चों ने प्रस्तुत कल्चरल प्रोग्राम में उम्दा प्रदर्शन करके सभी श्रोताओं, अतिथियों एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का दिल जीत लिया। बच्चों की कल्चरल की तैयारी करवाने वाले देवेंद्र मोर, असीम शर्मा, सलीम बादल, पंकज एवं मेहर ने बच्चों पर खूब मेहनत की, जिस कारण कार्यक्रम उम्दा बन गया। मुख्यातिथि के तौर पर विद्यालय में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने बच्चों की परफार्मेंस की सराहना करते हुए खुश होकर अपने निजी कोष से 121000 रुपए की राशि दी। विद्यालय में एक शैड एवं विद्यालय अपग्रेड में आ रही नॉर्म की कमी को दूर करके विद्यालय अपग्रेड करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने पूरे विद्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा सौंदर्यीकरण, एकेडमिक, कल्चरल, स्पोर्ट्स में आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस के लिए विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कल्चरल, स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले एवं स्कॉलरशिप लेने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों को तराशने वाले सभी गुरुजनों को भी पंचायत एवं मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।