जगाधरी, 11 सितंबर (निस)
स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की नालागढ़ माजरी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 75 लाख 98 हजार की लागत से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लगभग 76 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नये बने भवन का उद्घाटन करने पर उन्हें बहुत हर्ष हो रहा है। उन्होंने बताया कि नालागढ़ माजरी में बने स्कूल में बच्चों को बहुत दूर जाना पड़ता था। अब उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मंत्री ने बताया कि बच्चों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं इस स्कूल में प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में 6 मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनमें स्कूल का पक्का रास्ता, स्कूल की चारदीवारी, पीने का स्वच्छ पानी, शौचालय व खेल का मैदान शामिल हैं। स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए अध्यापकों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट बोर्ड दिए गये हैं। 10वीं,11वीं व बारहवीं के विद्यार्थियों टैब प्रदान किए गए हैं। स्कूलों के बच्चों को साइकिल वितरित की गई हैं। स्कूल में लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की गई है।
चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा सुपर 100 योजना शुरू की गई है। सरकारी स्कूलों के 100 बच्चे आईआईटी में आए हैं। इसके अतिरिक्त स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने अमर विहार कॉलोनी, विजय नगर कॉलोनी में 14-14 लाख रुपए की लागत से गली निर्माण कार्य व याकूबपुर गांव से कडकोली गांव तक लगभग 64 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा धर्म सिंह मट्टू, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान, डीपीसी कैलाश कुमारी, सोमनाथ नंबरदार, पार्षद संजय राणा, पन्ना प्रमुख राकेश मल्होत्रा, नितेश राणा, प्रदीप मित्तल, हरमिंदर सेठी आदि भी मौजूद रहे।