चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भिवानी के डाडम पहाड़ में खनन के दौरान हादसे में हुई मौतों की जिम्मेदार भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार है। खनन माफिया पूरे प्रदेश में खट्टर सरकार के संरक्षण में काम कर रहा है। पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। भिवानी से भाजपा के सांसद ने स्वयं खनन ठेकेदारों पर अवैध खनन और गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में अभय ने कहा कि खनन के इस खेल में खनन माफिया और सरकार में बैठे लोग हजारों करोड़ रुपए डकार गए।