हिसार, 17 मई (हप्र)
हांसी के चौधरी चरण सिंह मार्केट में मंगलवार दोपहर को सीवरेज कनेक्शन करते समय जहरीली गैस के प्रभाव में आने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि एक मजदूर बेसुध हो गया। मृतक मजदूर मध्यप्रदेश निवासी 55 वर्षीय नंदलाल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं बेसुध मजदूर उत्तर प्रदेश निवासी कल्लू को एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मामले के अनुसार हांसी के चौधरी चरण सिंह मार्केट में करीब चार महीने पहले सीवर लाइन बिछाई गई थी और उस समय ठेकेदार द्वारा सीवरेज कनेक्शन नहीं किए गए थे। मंगलवार को दोनों मजदूर सीवरेज कनेक्शन करने के आए थे। जैसे ही एक मजदूर टैंक के अंदर उतरा तो वह बेहोश हो। दूसरा मजदूर उसे बचाने व ऊपर लाने के लिए उल्टा लटक कर टैंक में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया। आसपास के दुकानदारों ने दोनों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। उन्होंने सीवर लाइन बिछाते समय ही कनेक्शन किए जाने की मांग की थी लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांग को अनदेखा कर दिया था। अगर उस वक्त कनेक्शन कर दिए गए होते तो आज यह हादसा नहीं होता।