झज्जर,31 अक्तूबर (हप्र)
झज्जर के गांव सासरौली के पास एक प्रवासी मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया, इससे प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। हादसे के अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान जादू लाल निवासी चम्पारन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पिछले दो-चार माह से जादूलाल सासरौली क्षेत्र में मजदूरी करता था। वह सासरौली के पास एक ढाबे के बाहर सड़क किनारे काम कर रहा था। उसी दौरान ट्रक तेज गति से आया और उसे अपनी चपेट में ले लिया।