ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक भड़ाना के आवास पर मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

समालखा, 10 मई (निस) मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन दिए जाने के साथ नौकरी से बर्खास्त आंगनवाड़ी कर्मचारी नेता कुसुम पांचाल की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने विधायक...
समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना के आवास पर प्रदर्शन करते मिड-डे-मील कार्यकर्ता।-निस
Advertisement

समालखा, 10 मई (निस)

मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन दिए जाने के साथ नौकरी से बर्खास्त आंगनवाड़ी कर्मचारी नेता कुसुम पांचाल की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने विधायक मनमोहन भड़ाना के आवास पर जमकर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने विधायक मनमोहन भडाना को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस पर विधायक के प्रतिनिधि ने उन्हें आश्वासन दिया कि मिड-डे मील कर्मियों की समस्याओं व मांगों के बारे में सरकार को लिखेंगे और इन्हें लागू करवाने में पूरा प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में मिड-डे मील कार्यकर्ताओं के अलावा एआईयूटीयूसी के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड ईश्वर सिंह राठी, मास्टर बलबीर सिंह, शेर सिंह, सेवानंद, यूनियन की महासचिव कुसुम पांचाल, निशा, पिंकी शामिल रहे।

इससे पहले एआईयूटीयूसी के राज्य उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिड-डे मील कर्मियों के साथ सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि जब तक मिड-डे मील कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक उन्हें कम से कम श्रमिक का दर्जा दिया जाए और राज्य में लागू न्यूनतम वेतन दिया जाए, नौकरी की उम्र 65 वर्ष की जाए, वर्दी का पैसा दिया जाए और उनका मानदेय समय पर दिया जाए।

उन्होंने यूनियन की महासचिव कुसुम पांचाल को पट्टीकल्याणा गर्ल्स हाई स्कूल की मुख्य अध्यापिका द्वारा अधिकारियों से मिलकर नौकरी से निकालवाने की निंदा करते हुए उसे तुरन्त बहाल करने की मांग की। उन्होंने सरकार की मजदूर-कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने यूनियन नेता कुसुम पांचाल को तुरंत बहाल करो के नारे भी लगाए।

Advertisement