हिसार, 13 मार्च (हप्र)
बकाया वेतन, वर्दी भत्ते, पक्के रोजगार व न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर शनिवार को मिड डे मील वर्कर्स ने शहर में प्रदर्शन किया और प्रशासन के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मिड डे मील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान, राज्य उपाध्यक्ष गगनदीप, सीटू राज्य उपाध्यक्ष सुरेश ने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन देश की 25 लाख मिड डे मील वर्कर्स को भुखमरी की कगार पर छोड़ रखा है। लंबे समय से मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।
45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है जो मिड डे मील वर्कर्स के कर्मचारी बनाने, न्यूनतम वेतन लागू करने और समाजिक सुरक्षा प्रदान करने की बात करता है। उन्होंने मिड डे मील वर्करों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने और इसे कम से कम 7500 रुपये मासिक करने की मांग की।