कलायत, 21 जनवरी (निस)
खेड़ी लंबा के मनरेगा मजदूरों ने पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ काम के एवज में पैसा मांगने के आरोप लगाते हुए बीडीपीओ कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया और एसडीएम को लिखित शिकायत दी। एबीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर ने पैसे मांगने के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया।
गांव खेड़ी लंबा निवासी मनरेगा मजदूर कविता, रानी, मनीषा देवी, निर्मला, चमेली और अन्य लोगों ने बताया कि पंचायत विभाग में कार्यरत एबीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर 14 दिन का मस्टररोल लगवाने के बाद रिश्वत मांगते हैं। जो रिश्वत नहीं देता है उनकी तीन-चार दिन में छुट्टी कर देते हैं और कहते हैं कि काम पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि नहर विभाग में 50 आदमियों का डिमांड लेटर निकाला गया था। एबीपीओ ने 115 मनरेगा मजदूरों का मस्टरोल निकाल दिया जबकि 350 हाजिरी होने के बाद मजदूरों की छुट्टी कर दी गई। उन्होंने एबीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर पर धोखाधड़ी करने के भी आरोप लगाए हैं।
शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार : एबीपीओ सुरेश चहल व कंप्यूटर ऑपरेटर रिंकू ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को मस्टरोल के अनुसार काम दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।